बीकानेर नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार हो रही है चोरियां, आखिर क्या कर रही है पुलिस?
बीकानेर – नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में तीन और चोरियां होने के मामले सामने आए है। अबकी बार चोरों ने दो मकानों में दिन-दहाड़े अपना हाथ साफ किया है। जिसमें एक मकान पुलिस कर्मी का है। वहीं एक मामले में पूंगल फांटा बस स्टेण्ड पर बस का इंतजार कर रहे एक बुजुर्ग की जेब से चोरों ने पच्चास हजार रुपए निकल लिए और पता भी नहीं चलने दिया। तीनों चोरियों के मामले पुलिस थाने में दर्ज हुए है। मुक्ताप्रसाद नगर निवासी नरपत सिंह गहलोत माली जो कि पुलिस अधीक्षक बीकानेर ऑफिस में बाबु के पद पर कार्यरत है, 21 जून की दोपहर को उनके घर में अज्ञात चोर घुस गए और नकदी व घरेलू सामान चोरी करके ले गए।
वहीं नरपत सिंह के पड़ौसी के घर भी चोरों ने अपना धावा बोल दिया और यहां से भी नकदी व घरेलू सामान चोरी करके ले गए।
तीसरी एक बुजुर्ग के साथ हुई है। जहां बाघसिंह राजपूत निवासी अगनेुउ तहसील कोलायत ने बताया कि 20 जून को वह बीकानेर मंडी में फसल बेचकर आया था, वापिस गांव जाने के लिए पूगल फांटे पर बस का इंतजार कर रहा था, बाघसिंह की जेब में 50000 रुपए थे, जिनको कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
नयाशहर पुलिस थाना में पिछले दिनों तीन बड़ी चोरियां हुई । इन चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले अभी तक पुलिस के हाथ नहीं चढ़े। हालांकि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में प्रोफेसर के घर हुई चोरी की वारदात में शामिल एक चोर को पुलिस पकड़ने में सफल हुई है, लेकिन अन्य चोर अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।