बीकानेर
बीकानेर / पुलिस थाना छत्तरगढ की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान 559 RD पर डोडा पोस्त की बङी गेंग पकङी है
बीकानेर – पुलिस ने बिना नम्बर कार को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से 01 क़्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया । आरोपीगण बूटा सिंह पुत्र देस सिंह जाति राय सिक्ख उम्र 25 वर्ष निवासी गाँव रामनगर उर्फ जटवाली पुलिस थाना सदर फाजिल्का जिला फाजिल्का पंजाब व श्याम सिंह पुत्र मोहन सिंह जाति राय सिक्ख उम्र 32 वर्ष निवासी न्यौला पुलिस थाना सदर फाजिल्का जिला फाजिल्का पंजाब को मुख्य रुप से गिरफ्तार किया गया ।
कार्यवाही में सन्दीप कुमार थानाधिकारी, श्री सुनील कुमार HC, श्री गंगाराम कानि, श्री दुर्गादत्त कानि, चालक व श्री विनोद कुमार कानि, चालक सहित टीम शामिल रही ।
ध्यान रहे कि पिछले कई दिनो से छतरगढ पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर शिकंजा कसा हुआ है ।