rajsthan
बीकानेर संभाग भा ज पा. मीडिया सेंटर का शुभारम्भ
बीकानेर संभाग भा ज पा. मीडिया सेंटर का शुभारम्भ!
स्व.श्री भेरूसिंह जी स्मृति में मीडिया सेंटर का नामकरण
संभाग की गतिविधियों का बीकानेर से होगा संचालन ।
प्रदेश प्रवक्ता श्री पंकज मीणा के आतिथ्य में केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया उद्घाटन ।
साफ नीयत – सही विकास पुस्तक का विमोचन ।
शहर अध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, देहात अध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई , लोकसभा संयोजक नंदकिशोर सोलंकी, सह संयोजक सहीराम दुशाद, संभाग प्रभारी श्रवण देवाल, ओम राजपुरोहित, आरती आचार्य, देवीलाल मेघवाल, प्रवेश जोशी, मुकेश आचार्य, सांसद प्रवक्ता अशोक भाटी सहित भा ज पा. पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद ।
बीकानेर से रामलाल लावा की रिपोर्ट