बीजेपी की प्रतिष्ठा का प्रश्न महापौर ! सीएम शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय समेत तमाम दिग्गज जुटे एक मंच पर, पुष्पमित्र भार्गव को जिताने के लिए फूंक रहे जान, कलेक्ट्रेट में दाखिल करवाया पर्चा
Indore .मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आखिरकार बीजेपी के और से महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव द्वारा तमाम अटकलों के बाद महापौर का पर्चा कलेक्टर में दाखिल किया गया, इस मौके पर उनके साथ सांसद बीजेपी महासचिव शहर अध्यक्ष सहित तमाम बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.
इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भले ही बीजेपी प्रत्याशी महापौर पुष्पमित्र भार्गव का पर्चा दाखिल कराने के लिए कलेक्टर नहीं गए हो लेकिन उन्होंने राजवाड़े से ही शहर की जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी के लिए पुकार भरी है.
पर्चा दाखिल करने पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मीडिया से चर्चा कर अग्नीपथ को लेकर चल रहे कई राज्यों में बवाल को लेकर उनका कहना था कि राजनीतिक पार्टियां इसे अखाड़ा बना रही हैं जबकि यह युवाओं के भविष्य को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना बनाई है जिसका आने वाले समय में युवाओं को काफी लाभ पहुंचेगा और युवा देशभक्ति से जुड़ पाएंगे, उन्होंने कहा कि वह खुद भी सेना में जाना चाहते थे लेकिन उस समय या योजना नहीं थी अगर वह योजना होती तो वह जरूर 4 साल के लिए सेना में जाते और अपनी देशभक्ति पूर्ण रूप से करते, इस तरह की योजनाएं फ्रांस , रशिया सहित विभिन्न देशों में है जहां देश भक्ति से युवाओं को जोड़ा जा रहा है, इसी के साथ इंदौर में महापौर चुनाव को लेकर उनका कहना था कि बीजेपी को जीत आएंगे तभी हम विकास के लिए आगे बढ़ पाएंगे क्योंकि इंफोसिस टीसीएस सहित अन्य आईटी कंपनियां इंदौर में युवाओं को रोजगार दे रही है और यह विकास केवल बीजेपी के आने के बाद ही हुआ है।
खैर बीजेपी महापौर प्रत्याशी सहित तमाम वार्डों के 85 पार्षदों द्वारा अपना पर्चा फॉर्म भर दिया गया है, अब वह पूरी तरह से मैदान में चुनावी रण के बीच में बिगुल बजाते हुए उतर चुके हैं, आने वाले समय में लगातार चुनाव प्रचार के बाद परिणाम ही सिद्ध कर पाएंगे कि इंदौर का भविष्य और विकास की डोर किसके हाथ में रहती है.