बीजेपी को वोट दिया। गोली मारकर हत्या कर दी। शंकर लालवानी के साथ मंच पर हत्यारे के फोटो हो रहे वायरल।
बीजेपी को वोट देने की बात पर कांग्रेस नेता अरुण शर्मा और उनके दो लड़कों ने रविवार शाम बीजेपी कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर की गोली मारकर हत्या कर दी ,मतदान की शाम को जिस समय हत्या हुई उस समय एक्जिट पोल बीजेपी को बढ़त दिखा रहे थे वही हत्या को राजनैतिक रूप देते हुए जहा बीजेपी नेताओं ने इसे कांग्रेस की चिढ़चिढात बताया । वही मौत पर दोनो और से जमकर बयानबाजी जारी है।
रविवार शाम को हातोद थानां क्षेत्र के पालिया गाँव मे रहने वाले कांग्रेस नेता अरुण शर्मा ने अपने दो लड़कों के साथ मिलकर बीजेपी कार्यकर्ता नेमीचन्द्र तंवर को गोली मारकर हत्या कर दी , हत्या की बात जैसे ही शहर में फैली जमकर दोनो ही पार्टियों की ओर से आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए जहा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नेताओ की बौखलाहट बताया कहा जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है प्रदेश में गुंडागर्दी बढ़ गई है। वही उंन्होने मध्यप्रदेश की तुलना बंगाल से करते हुए कहा मध्यप्रदेश को बंगाल नही बने देगे , प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के घायल परिजनों से मुलाकात की वही पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की ।
बाइट -शिवराजसिंह चौहान , पूर्व मुख्यमंत्री , मध्यप्रदेश ,इंवही जब इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता एवम काँग्रेस प्रत्याशी पंकज सघवी से बात हुई तो उनका कहना था कि अरुण शर्मा पालिया क्षेत्र अच्छे नेता है। वही उनका कहना था कि पहले बीजेपी नेताओं ने उनके साथ मारपीट की और उसके बाद इस तरह की घटना हुई , लेकिन पहले बीजेपी नेताओं ने मारपिट और इसकी शिकायत अरुण शर्मा ने पुलिस को भी की लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहॉ की ओर फिर इस तरह की घटना सामने आई इस घटना से कांग्रेस पार्टि और सरकार का कोई लेना देना नही है।
बाईट – पंकज सघवी , लोकसभा प्रत्याशी ,कांग्रेस , इंदौर
– वही सोमवार सुबह मृतक नेमीचंद तंवर का पोस्टमार्टम हुआ,वही हत्या की वारदात का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया वही विरोध स्वरूप उज्जैन इंदौर रोड़ पर चक्काजाम भी कर दिया , पुलिस प्रशासन की समझाइज़ के बाद चक्काजाम खत्म हुआ और मृतक नेमी चन्द्र तंवर की शव यात्रा को पुलिस सुरक्षा की बीच निकाला गया , वही शव यात्रा में समाज के साथ ही कई बीजेपी नेता शामिल हुए ।
बाईट – निहित उपाध्यय , सीएसपी , इंदौर
प्रदेश में यह पहला मामला है जब मतदान के दिन बीजेपी नेता की कांग्रेस नेता ने गोली मारकर हत्या की गई हो ,फिलहला दोनो और से जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौरः जारी है।