Madhya Pradesh
बैलेट मशीन की निगरानी करने स्टेडियम के बाहर बैठे कांग्रेसी नेताओं के साथ पुलिश कर्मी दुवारा अभद्रता।
इंदौर -प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के रखी गई बैलेट मशीन की निगरानी हेतु इंदौर नेहरू स्टेडियम के बाहर बैठने से भाजपा की मानसिकता के पुलिस कर्मी द्वारा कांग्रेस नेताओं के साथ कि अभद्रता कई तरह की अपशब्दों का किया प्रयोग इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने करी मुख्यमंत्री सहित ग्रह मंत्री एसएसपी को करी शिकायत।
थाना संयोगितागंज के जवान द्वारा थाना प्रभारी की उपस्थिति मैं करी अभद्रता कांग्रेस नेता मोहन कसेरा विवेक खंडेलवाल राजू भाटिया रिंकू सोढ़ी के साथ करी अभद्रता जबकि कांग्रेस नेताओं ने थाना प्रभारी को अपना परिचय भी दिया उसके बावजूद उस पुलिसकर्मी द्वारा नशे मैं धूत कर्मी द्वारा थाना प्रभारी को भी धक्का देकर कांग्रेस नेताओं पर हमला करने की करी कोशिश।