इंदौर से कुछ ही किलो मीटर दूर गौतमपुरा थाना क्षेत्र की चंबल नदी के पास बोरे में बंद युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, युवती पिछले एक महीने से अपने घर से लापता थी जिसकी अपहरण की रिपोर्ट युवती के पिता ने मानपुर थाने करवाई थी।लाश मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी।
दरसअल पूरी घटना इंदौर से लगे ग्रामीण छेत्र गौतमपुरा थाना क्षेत्र की है जहा चम्बल नदी के पास एक युवती की बन्द बोरे में लाश मिलने से हड़कंप मच गया था, पुलिस जांच में युवती की शिनाख्त आयुषी नाम से हुई थी, ग्रामीण एसपी भगवत विर्दे ने बताया कि मानपुर थाने में 6 जून को मृतिका आयुषी के पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी , आयुषी की लाश मिलने के बाद पुलिस ने आयुषी के परिजनों को लाश की शिनाख्त के लिए बुलवा कर शिनाख्त करवाई तो लाश आयुषी की ही निकली।
परिजनों ने एक संदेही का नाम पुलिस को बताया की सोहन नामक युवक ने आयुषी का अपहरण किया होगा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है , पुलिस ने सोहन के एक साथी अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है , संदेही सोहन के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ठ हो पायेगा की हत्या सोहन ने की है या किसी और ने हत्या की है.
बाइट – भागवत सिंह विर्दे , ग्रामीण एसपी