‘राजस्थान इम्पोर्टेड’ ब्राउन शुगर के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख कीमत की खेप पकड़ी, सालों से चल रहा था गोरख धंदा
रूचि वर्धन मिश्र एसएसपी इंदौर
राजस्थान से आकर इंदौर में बेचते थे ब्राउन शुगर , 7 लाख की ब्राउन शुगर जब्त कई, राज्य गुजरात उप्र में नेटवर्क !
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे अंतरराजकीय गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की जो राजस्थान से आकर इंदौर में ब्राउन शुगर की तस्करी करते थे पकडे गए आरोपियों से 70 ग्राम ब्राउन शुगर लगभग 7 लाख रूपए की कीमत की जब्त की हे वही 23 हजार नगदी भी जब्त हुए हैं क्राइम ब्रांच आगे की पकडे गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं!
क्राइम ब्रांच पुलिस को लगातार इंदौर में मादक प्रदार्थ बेचने वालो की शिकायत मिल रही थी ! जिसके बाद क्राइम ब्रांच और कनाड़िया पुलिस ने कनाड़िया थाना क्षेत्र से मुखबिर की सुचना पर तीन संधिग्त युवकों को पकड़ा था जिनको थाने लाने पर कड़ी पूछताछ करने के बाद पकडे गए युवकों ने अपना ज्रुम कबूला जहा पकडे गए आरोपियों युवक के पास से साथ लाख की ब्राउन शुगर और हजारो रूपए नगदी जब्त हुए हैं ! पकडे गए आरोपियों में इमरान जगदीश और आमिर हैं जो राजस्थान के प्रतापगढ के रहने वाले हे !