‘भगवान’ ख़ुद भगवान भरोसे – कोरोना के मरीज़ों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों को बांसी खाना, चार में सिर्फ दो प्रोटेक्टिव किट,एक पलंग पर दो लोग, शहर रोज़ हो रहा सैनिटाइज़ लेकिन इनके होटलों के कमरों में सफाई तक नहीं, हॉटस्पॉट इंदौर क्या ऐसे जीतेगा जंग ?
इन्दौर में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बेहाल है, जो डॉक्टर कोरोना पॉजिटीव मरीजों का इलाज कर रहे है उनकी हालत भी काफी दयनीय है और ऐसा ही एक नजारा सामने आया इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में इस्थित होटल कलिंगा का .
होटल कलिंगा में जो डॉक्टर रह रहे है लेकिन उनकी स्थिति काफी दयनीय और कुछ डॉक्टर ने अपनी स्थिति भी बया की जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस तरह से रहकर मरीजों का इलाज कर रहे है।
बता दे डॉक्टरों के परिवार की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने कोरोना पजीटीवी मरीजों का इलाज कर रहे है डॉक्टरो को इंदौर के विभिन्न होटलों में ठहरने की व्यवस्था की है, वहीँ ऐसी ही व्यवस्था एम आरटीवी हॉस्पिटल में कोरोना पजीटीवी मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को होटल कलिंगा में रहने के लिए जगह दी गई है लेकिन उन डॉक्टर में से एक कोरोना पजीटीवी आ गया जिसके बाद डॉक्टरो में हड़कम्प मचा हुआ है और डॉक्टरों ने व्यवस्थाओ को लेकर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए है।
नर्सिग स्टाफ़ का कहना है कि प्रबंधक हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है जहाँ होटल में हमे रहने के लिए व्यवस्था की वह एक बेड पर दो लोगो को सोना पड़ रहा है, खाने में अच्छा खाना नही दिया जा रहा है, बाँसी खाना है जिसे खाते नहीं बन रहा , वहीँ इलाज के दौरान जो किट दी जाती है वह चार डॉक्टरो के बीच दो दी जाती है, जिसे सुरक्षा पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
बाईट – सदस्य ,नर्सिग स्टाफ , इन्दौर