Madhya Pradesh
भरी गर्मी में रेलवे स्टेशन की लीफ्ट में 3 लोग फंसे ,आरपीएफ ने निकला
जितेंद्र कुमार जयंत, पीआरओ, इंदौर रेलवे प्रबन्धक
इंदौर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब तीन लोग 2 महिला एक पुरुष स्टेशन की लिफ्ट में फस गए जहाँ तीनो लोग तकरीबन आधे घण्टे तक लिफ्ट में ही फसे रहे लिफ्ट में अंदर फसे लोगो ने जब अंदर से शोर मचाना शुरू तो बाहर लोगो को अंदर लिफ्ट में अटके लोगो की सूचना लगी जिसके बाद आरपीएफ पुलिस के जवानों ने कड़ी मसक्कत के बाद तीनो लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला।