Madhya Pradesh
भविष्य को ध्यान रख योजना बनाने वालों का अभाव
यह तस्वीरें बयां कर रही है जनता की गाढ़ी कमाई को किस तरह से व्यर्थ में ढोला जा रहा है बर्बाद किया जा रहा है ।पहले वृक्षारोपण के नाम पर पौधे लगाओ
हजारों करोड़ो रुपए खर्चा कर उन्हें बड़ा करो वृक्ष बनाओ और फिर
डिवाइडर ऊंचा करने के नाम पर
दीवार बनाने के नाम पर
कंपाउंड वॉल बनाने के नाम पर
रोटरी छोटा करने के नाम पर
सड़क चौड़ीकरण के नाम पर
लेफ्ट टर्न के नाम पर
उन्होंने काट कर ,उखाड़ कर फेंक दो
और घड़ियाली आंसू बहा कर अगली बारिश में फिर से वृक्षारोपण के नाम पर करोड़ों का बजट पास करके खर्च कर दो
यह कब तक चलेगा क्या कोई इस ओर ध्यान देगा। या कमीशन बाज़ी के चक्कर में चलता रहेगा ।