भागीरथपुरा में घरों के ऐसी, पंखे, फ्रिज फुंके , रहवासियों ने बिजली कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल
संगीता बाई ,रहवासी
गब्बर बैरवा , रहवासी ,
एसके खान , जूनियर इंजीनियर ,रेडीमेट कॉम्पलेक्स झोन , इंदौर
इंदौर में विधुत वितरण कम्पनी की लापरवाही से एक कालोनी में रहने वाले आधा दर्जन रहवासियो के फ़्रिज, टीवी और इलेक्ट्रॉनिक सामन खराब हो गया , अचानक से हुए फाल्ट से क्षेत्र के रहवासी सड़को पर उतर आए और जमकर विधुत वितरण कम्पनी को कोशा ।
घटना इंदौर के भागीरथ पूरा क्षेत्र की है यहां दिन में अचानक से एक पेड़ विधुत वितरण कम्पनी की केबल लाइन पर गिर गया जिसके कारण लाइन फाल्ट हो गई। लाइन फाल्ट होने के कारण क्षेत्र के आधा दर्जन रहवासियो के टीवी पंखे फ्रिज एसी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान फाल्ट हो गए रहवासियो के इलेक्ट्रॉनिक सामना विधुत वितरण कम्पनी की गलती के कारण खराब हो गए जिसके विरोध में विधुत वितरण कम्पनी के खिलाफ रहवासी एकजुट हो गए और उंन्होने विधुत वितरण कम्पनी को जमकर कोसा ,रहवासियो का कहना था कि क्षेत्र में पेड़ो की छटनी की शिकायत कई बार विधुत वितरण कम्पनी को की लेकिन विधुत वितरण कम्पनी ने अभी तक कोई कारवाही नही की जिसके कारण आज यह हादसा हो गया और इसके जिम्मेदार विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारी है वही रजवासियो ने आरोप लगाए की घटना के घटित के बाद भी विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारी और कर्मचारी एक से डेढ़ घण्टे बाद मौके पर पहुचे ।
फिलहल रहवासियो की शिकायत विधुत वितरण कम्पनी ने मौके पर पहुच कर सुधार कर शुरू कर दिया था वही विधुत वितरण कम्पनी के कर्मचारीयो का कहना था कि अपनक लापरवाही के कारण हादसा हुआ उसको मानने से मना करते हुए पेड़ की गलती बताई ।फिलहल अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में विभाग किस तरह से मेटेंश का काम शहर में करेगा क्योकि बिना बारिश के ही विधुत वितरण कम्पनी ठीक से मेटेंश का काम नही कर पा रही तो बारिश और आधी तूफान में कैसे करेगी ।