भाजपा के विधायक आकाश विजयवर्गीय बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करवाने परदेसी पुरा थाने पहुंचे
जहां उन्होंने अधिकारियों को राहुल गांधी के खिलाफ आवेदन दिया इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे
राहुल गांधी द्वारा पाकिस्तान में छिपे आतंक के सरगना मसूद अजहर को जी कहकर बुलाने पर भाजपा विधायक ने उनके खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराने पहुंचे के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे आवेदन के पश्चात विधायक आकाश विजयवर्गी ने कांग्रेस नेताओं सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर शिकंजा कसते हुए कहा कि उन्हें बोलने में मर्यादा रखनी चाहिए जिस प्रकार उन्होंने अजर मसूद को जी कह कर संबोधित किया यह देश का ही नहीं आम जनता का भी अपमान है जो सहन नहीं किया जाएगा वह बार-बार अपने बयान में है साबित करते हैं कि उन्हें पाकिस्तान से कितना लगाव है
आकाश विजयवर्गी विधायक
इसके साथ राहुल गांधी द्वारा भारत तेरे टुकड़े होंगे नारे लगाने वालों के समर्थन में खड़े होने, सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्नचिन्ह लगा सेना का मनोबल तोड़ने, राफेल विमान खरीदी में बाधा खड़ी करने का भी आरोप लगाया
बाइट आकाश विजयवर्गी विधायक
विधायक आकाश विजयवर्गी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ में थाने पहुंचे इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था
पुलिस अधिकारी
राहुल गांधी की बयान के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं में जमकर आक्रोशित और उनका कहना है कि यदि आने वाले दिनों में राहुल गांधी अपने बयानों को नहीं सुधरेंगे तो उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा