भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा,इंदौर की महत्वपूर्ण बैठक आज भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई।
इंदौर। नेहरू जी ने तो भीमराव आंबेडकर जी को मुम्बई से चुनाव हरवाया और कहा कि ये दलित कैसे संविधान बनाता है इसके लिए संसद के सब गलियारे खिड़की दरवाजे रास्ते बंद कर दो :- रमेश मेंदोला।
बैठक को सम्बोधित करते हुए माननीय श्री रमेश मेंदोला जी ने लोकसभा चुनाव में अजा मोर्चे की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ग की सबसे ज्यादा चिंता यदि किसी पार्टी ने की है तो वो भारतीय जनता पार्टी ने की है नेहरू जी ने तो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी को मुम्बई से चुनाव हरवाया और कहा कि ये दलित कैसे संविधान बनाता है इसके लिए संसद के सब गलियारे खिड़की दरवाजे सब रास्ते बंद कर दो जनसघ के नेता ने अपनी सीट छोड़कर बाबा साहब को चुनाव लड़वाया और संसद में पहुचाया ।। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम से पंचतीर्थ का निर्माण करा ।। आज अनुसूचित जाति को समरसता का भाव अगर किसी ने दिया है तो वो है भारतीय जनता पार्टी जिसने सामाजिक समरस्ता का भाव जागृत किया श्री रमेश मैंदोला जी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा अजा मोर्चा ही विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों का जवाब देगा ।
मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सूरज केरो जी ने आगामी कार्यक्रमों की सूचना देते हुए बाबा साहब के जन्मदिवस पर भव्य कार्यक्रम किये जाने को लेकर निर्देशित किया।
बैठक में माननीय लोकसभा प्रभारी श्री रमेश मेंदोला जी,मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सूरज केरो जी,संभागीय प्रभारी श्री शैलेश गिरजे जी,सुश्री दिव्या गुप्ता जी,श्री संतोष मेहता जी,मोर्चे के इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष गुलाब राजोरे जी ने भी मार्गदर्शन दिया।
आभार भाजपा अजा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजेश शिरोडकर ने माना।।
बैठक में मुख्य रूप से नगर के महामन्त्री संदीप भाऊर्जार, अंकित धेप्ते,उपाध्यक्ष राजा चौहान,सन्तोष सिंगारे,गोलू सोनकर,नरेंद्र राठौर,टीनू चौहान,विक्रम बराड़िया,मंत्री केशव वर्मा,निखिलेश सोलंकी,अमित बोयत,पप्पू बैरवा,दुर्गेश चौहान,पवन राजोरिया,नरेश वर्मा,कोषाध्यक्ष ,मीडिया प्रभारी अमर पेंढारकर एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगेश मिथोरा व कार्यकारिणी सदस्य सोनू चौहान, भरत चौहान व मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र मनकेले,उज्ज्वल शेंडे,कालू गागोरे,राजेश केशवाल,राजेश मिमरोट,अनुज सोनकर,अशोक शिरोड़कर,सुरेश गोंधले,संतोष बौरासी,कैलाश सभरवाल,विजय सेरोके,आशीष खेड़े व सभी मण्डल पदाधिकारी मौजूद थे।
राजेश शिरोड़कर
नगर अध्यक्ष
सन्दीप भाऊर्जार अंकित धेप्ते
नगर महामन्त्री