भारत सराकर के कोल इण्डिया और रेलवे में बड़े पदों पर जॉब लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी। इंदौर पुलिस ने ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है
रूचिवर्धन मिश्र – एसएसपी – इंदौर
इंदौर क्राइम ने ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जो भारत सराकर के कोल इण्डिया और रेलवे में बड़े पदों पर जॉब लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। लोगों को विश्वास में लेने के लिए कोल इण्डिया और रेलवे के फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिखा देते थे पुलिस जानकारी के मुताबिक तक ये गिरोह अब तक कई युवक युवतियों को जॉब लगवाने के नाम पर अपना शिकार बना चुके है और तकरीबन 20 लाख रुपए कि ठगी कर चुके है। ये गिरोह उत्तराखण्ड महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
इंदौर पुलिस ने ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जो कोल इण्डिया और रेलवे में जॉब लगाने के नाम पर कई युवक युवतियों को ठग चुके है इस तरह ये ठग अब तक 20 रुपए चंपत कर चुके है । पुलिस ने राजगढ़ के योगेश मिश्रा और सतना के दीपक राजपूत को गिरफ्तार किया है। दरअसल दीपक राजवाड़ा स्थित एक इन्वेस्मेंट कम्पनी में जॉब करता था और वही उसकी मुलाकत एक युवती से हुई। यहाँ उसने युवती को बताया कि उसके दोस्त कि केंद्रीय सरकारी विभागों में अच्छी पहचान है उसने हाल हि में उसकी रेलवे में जॉब लगवाई है जिसका उसने फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिखाया। अगर वो चाहे तो उसकी नौकरी कलकत्ता कोल इण्डिया में लगवा सकता है। युवती को अपने झांसे में लेने के बाद 4 लाख 60 हज़ार में नौकरी लगवाने कि बात कही और बाकायदा उसे फर्जी कोल इण्डिया से जारी नियुक्ति पत्र भी दे दिया जब परिवार वालों को इस पर संदेह हुआ तो उन्होंने दिए हुए रुपए वापस देने की मांग की जिस पर दोनों ही बदमाश भागने कि फिराक में थे पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही ऐसे कई शिकायतों पर जांच कर ये पता लगाएंगे कि और ऐसे कितने लोग है जिनसे इस गिरोह ने ठगी की है और तो और कितने अब तक रुपयों का चुना लगा चुके है। ये गिरोह
उत्तराखण्ड , महाराष्ट्र , उत्तरप्रदेश में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है।