भूमाफिया की कलाकारी, परेशान जनता, बेफिक्र प्रशासन : इंदौर में भू माफियाओं ने सरकारी जमीन काटी कॉलोनी, लोगों को बेच दिए प्लॉट, प्रशासन ने उल्टा लोगों को ही डाला जेल में, दर-दर भटक रहे पीड़ित आज पहुंचे इंदौर कमिश्नर कार्यालय, कलेक्टर को भी दे चुके हैं ज्ञापन
इंदौर – मध्य प्रदेश सरकार भले ही प्रदेश में भू माफियाओं के ऊपर कठोर कार्यवाही करने की बात कर रही है लेकिन प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार भू माफिया लोगों की गाढ़ी कमाई डकार कर फरार है।
दरअसल भवर कुआं थाना क्षेत्र के पिपलिया राऊ में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर गणेश धाम कॉलोनी काटकर 13 लोगों को जाली कागजात के सहारे प्लाट बेच दिया, पीड़ितों की माने तो लालू नागर, महेश कुमावत, आलोक राठौर ने पीड़ितों को उक्त प्लाट अपने बता कर बेचे थे लेकिन पिछले दिनों प्रशासन ने कार्रवाई कर पीड़ितों को ही गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया जबकि मुख्य आरोपी लालू नागर ,महेश कुमावत और आलोक राठौर उनके दो साथी फरार हैं।
धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने खून पसीने की गाड़ी कमाई से प्लाट खरीद कर मकान बनाए थे लेकिन भू माफियाओं के चंगुल में फस कर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।
इसकी गुहार इंदौर कलेक्टर व सभी जिम्मेदार अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होने के चलते इंदौर पुलिस कमिश्नर के सामने उन्होंने अपनी फरियाद रखी है, इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पूरे मामले की जांच डीसीपी जॉन 4 को जांच सौंपी है, हालांकि देखने वाली बात होगी कि पीड़ितों को कमिश्नर कार्यालय से भी न्याय मिल पाता है या नहीं।
बाईट -सपना वर्मा