भोपाल जैसी अनहोनी होने से बची, इंदौर पुलिस ने मात्र 3 घंटे में 9 साल की बच्ची को ढूंढा, सीएम ने की तारीफ
इंद्रेश त्रिपाठी , थाना प्रभारी एमआईजी, इंदौर
इंदौर- मध्यप्रदेश में बच्चियों के साथ हरकतों के मामले में जहाँ सरकार को विपक्ष घेर रहा है वहीं दूसरी और इंदौर के एमआईजी थाना में परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई जिसके बाद थाना प्रभारी ने थाने की पूरी टीम के साथ बच्ची के गंभीर मामले होने के चलते तत्काल कई दुकानों से लेकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी चेक करना शुरू कर दिए ,इसमें एक सीसीटीवी में बच्ची रोड पार करती हुई नजर आई और उसे ढूंढना शुरू किया गया तो बच्ची पुलिस को बंगाली चौराहे पर खड़ी हुई मिली पुलिस उसे तत्काल थाने ले आई और परिजनों को सौंपा पुलिस ने 3 घंटे में बच्ची को ढूंढ निकाला जब पूरा मामला मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री कमलनाथ को पूरी घटना पता चली तो उन्हें ट्वीट करते हुए इंदौर पुलिस को शुभकामनाएं दिए वहीं पुलिस के कार्य को सराहा है वही एसएसपी रूचि वर्धन द्वारा एमआइजी स्टाफ को प्रशासनिक कार्य को लेकर प्रमाण पत्र और शील्ड भी भेंट की गई है।