मछली पकड़ने गया युवक बिलावली तालाब में डूबा, मछली पकड़ने का जाल लेकर कूदा जिसमें फंसने से हुई मौत
बाइट – शशिकांत कनकने एडीशनल एसपी
इंदौर – मछली पकड़ने दोस्त के साथ तलाव पर गए युवक की डूबने से मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने शब बरामद कर लिया है। वहीं पोस्टमार्टम के लिए एम वाय एच अस्पताल भेजा जहां शब का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तेजाजी नागर थाना क्षेत्र के बिलाबली तालाब में 40 वर्षीय धर्मेन्द्र की डूबने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र अपने दोस्त राजू के साथ तलाव में कल मछली पकड़ने के लिए गया हुए था वहीं धर्मेंद्र मछली पकड़ने के दौरान दोस्त राजू से गर्मी होने का बोलकर तालाब में कूद गया बताया जा रहा है कि दोस्त में मृतक धर्मेंद्र से तालाब में कूदने का मना भी किया था लेकिन मृतक धर्मेंद्र ने कहा कि मुझे तैरना आता है और पानी में। कूद गया तालाब में पानी अधिक होने के कारण साथ ही मछली मारने की जाल भी थी जिसमे उलझकर डूबने लगा तभी राजू ने तुरंत 100 डायाल पर फोन किया ओर धर्मेंद्र के घर वालो को सूचना दी कुछ देर बाद पुलिस ओर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची लेकिन तब तक धर्मेन्द्र की डुवने से मौत हो चुकी थी फिलहाल पुलिस ने। प्रकरण दर्ज कर लिया है वहीं शब का पोस्टमार्ट करवा कर परिजनों को सौंप दिया है वहीं मामले कि जांच में जुट गई है।