इंदौर
मप्र का मामला अब जाएगा सुप्रीम कोर्ट, शिवराज चौहान ने दायर की याचिका, कोरोना के नाम पर विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित
इंदौर – मध्य प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही कोरोना वायरस की वजह से 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई है.इस बात के संकेत पहले दिए जा रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा था कि प्रदेश के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता है. विधायक जब आएंगे तो उनको सैनिटाइजर और मास्क दिए जाएंगे. दरअसल कमलनाथ सरकार की पूरी कोशिश है कि फ्लोर टेस्ट को किसी तरह से टाल दिया जाए ताकि उनको संख्या बल जुटाने के लिए और समय मिल जाए. लेकिन अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर दाखिल याचिका में कहा गया है, गवर्नर ने कहा था कि कि 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराया जाए लेकिन विधानसभा अध्यक्ष फ्लोर टेस्ट नहीं करा रहे हैं.सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि फ्लोर टेस्ट जल्दी कराए जाए.