Uncategorized
मप्र कैडर के आईएएस जुल्का होंगे नए सीआईसी
राष्ट्रति के सचिव संजय कोठारी देश के नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) और बिमल जुल्का नए सूचना आयुक्त (सीआईसी) होंगे। कोठारी हरियाणा कैडर के 1978 बैच के, जबकि जुल्का मध्यप्रदेश कैडर के 1979 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम स्टैचुटोरी कमेटी की बैठक में इनकी नियुक्ति को मंजूरी दी गई। आंध्रा बैंक के पूर्व सीईओ सुरेश एन पटेल सीबीसी में नए सतर्कता आयुक्त होंगे, जबकि पंजाब की सुचना आयुक्त जब अमिता पोबई नई केंद्रीय सूचना आयुक्त होंगी। केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के तीन पदों पर नियुक्ति फिलहाल टाल दी गई है।