महिला हिंसा विरोध पखवाड़े में महिलाओं ने दिया सीएसपी को ज्ञापन तो एसएसपी ने महिलाओं और पुलिस अधिकारियों कि मीटिंग आयोजित करने की करी शुरुआत
बाईट- प्रीति बाथम, महिला
बाईट- रुचि वर्धन मिश्रा एसएसपी इंदौर
इंदौर – अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध पखवाड़े के तहत शनिवार को सामाजिक संगठन संचालित करने वाली महिलाओं द्वारा सीएसपी को पुलिस के अधिकारियों के नाम से ज्ञापन सौंपा कर क्षेत्र में महिला अपराधों व महिलाओं के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
इंदौर के आजाद नगर संयोगितागंज पलासिया सहित कई थानों में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा के तहत गली मोहल्लों में होने वाली महिलाओं के साथ बदमाशों द्वारा हरकतें व बस्तियों में तेज बाइक चलाकर महिलाओं को अभद्र कमैंट्स करके फरार हो जाने वाले बदमाशों को लेकर महिलाएं लगातार क्षेत्र में परेशान नजर आती हैं जो कि घटना होने के बावजूद भी थाने तक नहीं पहुंच पाती हैं उसी को लेकर पखवाड़े के तहत महिलाओं द्वारा सीएसपी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने महिलाओं से सीधे संवाद करने के लिए बस्तियों से लेकर कालोनियों में आला अधिकारियों द्वारा मीटिंग गठित कर उनकी अधिकारी समस्या सुनने का आग्रह किया है ताकि महिलाएं अपनी समस्या अधिकारियों तक पहुंचा सके और उन बदमाशों पर लगाम लगाई जा सके जिससे कि महिलाएं निसंकोच होकर बाजार हॉट जा सके, वहीं क्षेत्र में कई ऐसे भी बदमाश है जो कि तेज बाइक पर सवार होकर कालोनियों में महिलाओं पर अभद्र व्यवहार कर कमेंट कर फरार हो जाते हैं ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ कर दंडित करने की भी महिलाओं ने बात कही है।
वही इंदौर की एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा द्वारा महिलाओं से संपर्क कर उनकी क्षेत्रों में अधिकारियों की मीटिंग आयोजित की जाएगी ताकि जो महिला थाने आने में संकुचित होती हैं उनकी समस्या सुनने के बाद घटना करने वाले बदमाशों को कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाएगा।