महू पहुंच सकते हैं राष्ट्रपति : अंबेडकर जयंती पर भव्य प्रोग्राम की तैयारी में जुटा इंदौर प्रशासन, कई बड़े नेताओं के आने की भी संभावना, इंदौर कलेक्टर ने दी जानकारी
Indore. संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की (Abedkar Jayanti Mhow) जयंती भोपाल के जंबूरी मैदान के साथ ही बाबा साहब की जन्मस्थली महू में भी धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बाबा साहेब की जन्मस्थली महू में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (Indore Collector Manish Singh) का कहना है कि प्रशासन द्वारा जयंती के मौके पर ना सिर्फ इंदौर और प्रदेश के लोग, बल्कि प्रदेश के बाहर से भी लोग आते हैं, ऐसे में बाबा साहब की जयंती के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का आनग होता है, जिसके मद्देनजर प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां की जा रही हैं.
COVID के खत्म हो प्रतिबंध के बाद एक बार और भी अधिक संख्या में बाबा अंबेडकर के अनुयायियों का आना संभावित है। गौरतलब है कि पूर्व में भी कई बार बाबा साहब की जन्मस्थली पर कई बड़े नेता आ चुके हैं, वहीं इस बार अंबेडकर विश्वविद्यालय और अंबेडकर मेमोरियल सोसायटी द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी निमंत्रण दिया गया है, ऐसे में आगामी 14 अप्रैल बाबा अंबेडकर की जयंती पर राष्ट्रपति के भी जन्मस्थली पहुंचने की संभावना है, लेकिन कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि फिलहाल प्रशासन की तरफ से जयंती को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन वर्तमान में किसी भी तरह की वीआईपी मूवमेंट की जानकारी प्रशासन को नहीं मिली है।
बाइट – मनीष सिंह — कलेक्टर