इंदौर। एक नारी अगर ठान ले तो क्या नहीं कर सकती इसका उदाहरण एक बार फिर इंदौर की एक ऐसी ही नारी ने दिया ।
तकरीबन 2 साल पहले प्रॉपर्टी व्यवसाई में कदम रखने वाली मुस्कान खान ने इतने छोटे समय में इतनी बड़ी छलांग मारी कि देखने वाले देखते ही रह गए।
मुस्कान जिसके नाम में मुस्कान है लेकिन चेहरे के पीछे लंबी कहानी छुपी हुई है , मुस्कान की मां का देहांत बचपन में ही हो गया था जब वह मात्र 4 वर्ष की थीं, तब से आज तक उन्होंने जीवन की हर जंग बेहद हिम्मत से लड़ी और यही कारण है कि मात्र 2 वर्षों में प्रॉपर्टी व्यवसाई में आने के बाद मुस्कान खान इंदौर के रियल स्टेट बाजार की एक जानी-मानी हस्ती बन गई है।
इसी क्रम में रविवार शाम को मुस्कान खान और उनकी कंपनी ओरो रियल स्टेट (oro real estate Indore) ने अपने 2 वर्ष पूरे किए जिस के उपलक्ष में इंदौर के भंडारी फार्म स्थित एक आलीशान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुछ विशिष्ट अतिथियों के साथ ही ओरो रिलेस्टेट के कर्मचारियों का भी सम्मान समारोह किया गया।
इस अवसर पर मुस्कान खान ने अपने सराहनीय सफर की कहानी सबको सुनाई जिसे सुनकर सभी हतप्रभ रह गए।
अब सभी जानते हैं कि इंदौर में ओरो रिलेस्टेट अपने आप में जाना माना नाम है जिसने इंदौर के कई जाने-माने रेजिडेंशियल क्षेत्रों में मकान, प्लॉट व अन्य प्रॉपर्टी सभी वर्गों को दिलवा कर लोगों के दिलों में अपनी जगह व बाजार में नाम कमाया है।