माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी। इनकी काॅपियां जांचने का काम बुधवार से मालव कन्या स्कूल में शुरू हुआ। इसे लेकर स्कूल में धारा 144 लागू कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
मूल्यांकन के लिए 1000 शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। विषय अनुसार शिक्षकों से काम लिया जाएगा।मालव कन्या स्कूल में सुबह से एक-चार का गार्ड तैनात किया गया है। वहीं, स्कूल भवन से 100 मीटर के दायरे बाद एक रस्सी बांधी गई ताकि वाहनों की पार्किंग इसके बाहर ही हो सके। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को बगैर अनुमति व परिचय पत्र दिखाए स्कूल में जाने नहीं दिया जाएगा। वहीं, शिक्षकों के लिए एस्मा बुधवार से लागू किया गया। इसके तहत जिस शिक्षक की ड्यूटी कॉपी जांचने में लगाई जाएगी, उसे आना ही होगा। काम से मना करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मालव कन्या संकुल प्राचार्य रजनी जादौन ने बताया बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने का काम दो हिस्सों मैं शुरू किया गया। प्रथम चरण में ढाई लाख से अधिक कॉपियां जानने के लिए मूल्यांकन केंद्र पहुंची है साथ ही शिक्षकों को आदेश दिए जाएंगे वे नियमों का पूरी तरह पालन करें और जिनकी ड्यूटी कापियां जांचने में लगाई गई है वे समय पर उपस्थित होवे अन्यथा उनके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
रजनी जादौन मूल्यांकन अधिकारी मालव कन्या स्कूल
जिस दिन पेपर होगा उस दिन मूल्यांकन का काम दोपहर साढ़े 12 से एक बजे तक शुरू होगा। जिस दिन पेपर नहीं होगा, उस दिन जांचने का काम सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हाेगा जो शाम 6 से 7 बजे तक चलेगा।