मानपुर के बड़े व्यापारी से 30 लाख की फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार, पुलिस की खातिरदारी में टूटे हाथ पैर
इंदौर जिले के मानपुर निवासी व्यापारी को धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने व्यापारी से फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं मामले में शामिल एक आरोपी अब भी फरार है.
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह बिरदे के अनुसार मानपुर निवासी व्यापारी खंडेलवाल को बीते दिनों फोन पर अज्ञात युवक फोन पर धमकी दे रहै थे और 30 लाख रूपए की फिरौती की मांग की गई थी जिसकी सूचना व्यापारी द्वारा पुलिस को दी गई थी, पुलिस ने पूरे मामले में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी .
पुलिस ने व्यापारी को धमकी देने और फिरौती मांगने के मामले में मानपुर थाना क्षेत्र के खुर्दी गांव से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही एक आरोपी अब भी फरार है.
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह बिरदे ने मीडिया से चर्चा में बताया कि पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए एडिशनल एसपी महू के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी, टीम ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपियों की लोकेशन तलाश की वही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, एक आरोपी जो फरार है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा बता दें कि आरोपियों की गिरफ्तारी पर ₹10000 का इनाम भी घोषित किया गया था.
बाइट – भगत सिंह बिरदे ग्रामीण एसपी