Madhya Pradesh
मायके नहीं जाउंगी शंकर को जिताऊँगी : महिला मोर्चा ने शंकर लालवानी का स्वागत कर उन्हें जिताने का वादा किया

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
बीजेपी महिला मोर्चा दुवारा प्रदेश मंत्री सुश्री श्रेष्ठा जोशी के नेतृव में नगर महिला मोर्च दुवारा लोकसभा प्रत्याशी शंकर ललवानी का स्वागत पार्टी कार्यालय पर हुआ। महिला मोर्चा ने 3 लाख मतों से जितवाने का वादा किया।
इस अवसर पर सभी विवाहित महिलाओं ने कहा जबतक मतदान नही हो जाता मायके नही जाएंगी और इंदौर में रहकर शंकर ललवानी जी को 5 लाख मतों से जितवाने पूरी मेहनत करेंगे।
घर घर मोदी का आलेख जगायेंगे इस अवसर पर महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती पदमा भोजे,श्रीमती अंजू मखीजा,पूर्व नगर उपाध्यक्ष श्रीमती रचना गुप्ता। सहित महिला मोर्च की सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्तिथ रही।