इंदौर
मिक्सर ग्राइंडर के अंदर छिपा लाया एक किलो सोना, इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने पकड़ा दुबई से आए यात्री को
इन्दौर – मिक्सर ग्राइंडर के पार्ट में छिपा के लाया था 1 किलो सोना दुबई से इन्दौर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री के पास 1 किलो सोना पकड़ाया हैं। यात्री मोहम्मद वसीम से पूछ ताछ की जा रही हैं। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात जब फ्लाइट आई तो कस्टम की टीम ने शंका होने पर वसीम के सामान में रखे मिक्सर ग्राइंडर के पार्ट्स की तलाशी ली तो उसमें छिपा के रखा सोना दिखा। वसीम से पूछ ताछ की जा रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार दुबई से आने वाले यात्रियों के पास सोना पकड़ाया जा चुका हैं।