मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर किसी निजी आयोजन में शामिल होने पहुंचे।। कमलनाथ ने मंच से अपनी बात को साझा किया।।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बच्चों को कहा कि एजुकेशन और लिटरेसी दोनों में फर्क होता है ।।उन्होंने कहा कि आप यहां से जो पढ़ रहे हैं उससे आप एजुकेट होंगे, लेकिन लिटरेसी लाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी।। अनुभव लेने पड़ेंगे और इसी से आप लिटरेट हो पाएंगे ।।कमलनाथ ने बच्चों को समझाइश देते हुए कहा कि आने वाला वक्त उनका है।। जिस तरह से तकनीक तेजी से बदल रही है उसी तरह से शिक्षा का स्तर भी बदला है।। पहले 3G के बारे में भी लोग सोचते नहीं थे।। लेकिन आज 5G की बात कर रहे हैं।। कमलनाथ ने तेज़ी से बढ़ रहे शिक्षा के स्तर को एक सकरातमक बदलाव बताया।। उन्होंने छात्रों से पढ़े लिखे होने के साथ काबिल बनने के लिए भी कोशिश करने की सलाह दी।।
कमलनाथ मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन
वीओ उधर दिग्विजय सिंह ने भी मंच से स्कूल आयोजकों का अभिवादन का किया और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ने पर बधाई दी।। साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा लाए गए आरटीई कानून की तारीफ करते हुए इसे कांग्रेस की एक सकारात्मक पहल बताया।।
दिग्विजय सिंह कांग्रेस महासचिव वीओ वहीं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कमलनाथ सरकार की शिक्षा के प्रति योजनाएं और बेटियों को पढ़ाने की योजनाओं के बारे में बताया।। जीतू पटवारी ने इस दौरान कमलनाथ सरकार द्वारा भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में लाए जाने वाली योजनाओं का भी बखान किया।।।
जीतू पटवारी उच्च शिक्षामंत्री मंत्री