‘ मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला की एमवाय में भर्ती जेल के सात कैदियों में से चार संक्रमित’ – क्या उप जेल अधीक्षक को मालूम ही नहीं भर्ती कैदियों की स्तिथि ?
इंदौर के सेंट्रल जेल में बंद बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आने के बाद जेल के अंदर हड़कम्प मचा हुआ है , हद तो तब हो गई जब उप जेल अधीक्षक लक्षमण सिंह भदौरिया बोले की उन्हें मिडिया के माध्यम से ही पता चला की एमवाय में भर्ती उनके कैदी पोसिटिव हैं।
पिछले दिनों जेल में बन्द सात बंदियों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया , जहा उनकी जांच की गई जिसमें से चार कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है वहीँ एक कैदी की रिपोर्ट निगेटिव आई और दो कैदियों की रिपोर्ट आना शेष है।
जेल के अंदर भी अलग से एक वार्ड भी बनाया गया और बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है लेकिन जैसे ही जेल प्रबन्धक के पास कैदियों के कोरोना पॉजिटीव मिलने की सूचना आई उसके बाद जेल प्रबन्धन में हड़कम्प मच गया है।
बाईट – लक्ष्मण सिंह भदौरिया , उप जेल अधीक्षक , सेंट्रल जेल , इन्दौर