मुफ्त का चंदन घिस रहे नंदन, पुलिस की नाक के नीचे से फिर ले उड़े चंदन के पेड़, शनिवार रात रिपोर्ट दर्ज, रविवार दिन में पुलिस ने मुआयना किया, रात को फिर काट ले गए पुलिस को ठेंगा दिखा के
तनु कुशवाह , ग्रामीण
मंजू कुशवाज ,ग्रामीण
इंदौर में चन्दन चोर गिरोह फिर सक्रिय हो गया है जहाँ रविवार रात को तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के मेरोद गाँव मे चन्दन चोर गिरोह ने जहाँ एक चंदन के पड़े को काट कर ले गए वही चार से अधिक पेड़ो पर निशान लगा कर गए थे ,जहा दिन भर पूरे मामले में पुलिस जांच करती रही ,वही सोमवार रात फिर चंदन चोर गिरोह ने दबिश दी और जिन पेड़ो पर चन्दन तस्करों ने निशाना लगाए थे उन पेड़ो को काट कर चोर देर रात ले गए ,वही चोरो की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए ,औए कैमरे में देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी आराम से वारदात को आजमा देकर फरार हो रहे है। वही मेरोद गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस मामले की शिकायत की जा चुकी है। लेकिन उसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नही कर रही ,वही ग्रामीणों का कहना है कि सरकार खुद यह चन्दन के पेड़ काट कर ले जाये जिसके कारण जो आये दिन बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे है उससे छुटकार मिले , फिलहल रोजना की घटनाओं से ग्रामीणो में दहशत में है। फिलहल अब पुलिस किस तरह की करवाई करेगी यह देखने लायक रहेगा।