मेहंदी वाले हाथों में लिखवाया ‘मैं चौकीदार
मैं चौकीदार हूं इन शब्दों के साथ भाजपा पूरे देश में प्रचार-प्रसार में लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को चौकीदार बताते हुए अपने हर भाषण में इस बात का उल्लेख कर रहे है वहीं अब इस कैंपेन में आम जनता भी जुड़ गई है ऐसा ही एक मामला विजय श्री कॉलोनी का है यहां रहने वाले सतीश बैरागी ने अपने मेहंदी वाले हाथों पर मैं भी चौकीदार मंडवा कर एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है।
प्रधानमंत्री मोदी से इंदौर का एक युवक इस तरह से प्रभावित हुआ कि उसने खुद की शादी में दुल्हन का नाम नही लिखवाते हुए मोदी जी के केम्पेन का नाम लिख दिया , बताया जा रहा है कि इंदौर के विजय श्री कालोनी में रहने वाले सतीश बैरागी की शादी इंदौर में ही रहने वाली सपना से आज शाम को होने वाली है लेकिन दूल्हे सतीश बैरागी ने दुल्हन सपना का नाम नही लिखवाते हुए चौकीदार का नाम लिखवा लिया है। वही हाथों में बीजेपी के कमल के फूल की मेहंदी लगवा ली , जब इस बारे में सतीश से बात हुई तो उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मै काफी प्रभावित हु , उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश के विकास के लिए काफी काम किये है अतः उनके नाम की मेहंदी और उनके केम्पेन से जुड़ना काफी अच्छा लगा , वही दुल्हन ने भी इस बारे में कोई आपत्ति नही ली ।
पिछले दिनों की ऐसा ही एक मामला सामने है जहा एक युवक ने अपने हाथों पर दुल्हन प्रेम से ज्यादा देश प्रेम आया था और उसने विंग कमांडर अभिनंदन के हाथों की मेहंदी लगाई थी।