मेहेंगे इंटरनेशनल ब्रांड के बैग की हूबहू कॉपी कर ग्राहकों कि लाखों का चूना लगा ख़ुद बने करोड़पति, इंदौर पुलिस ने बैग शोरूम पर दबिश दे गिरफ्तार किए आरोपी और 425 नक़ली बैग जप्त
बाईट – बीडी त्रिपाठी सेंट्रल कोतवाली थाना प्रभारी
इंदौर – इंदौर शहर में कम कीमत में महंगा माल और ऊंची कंपनियों के लोगो लगाकर कॉपीराइट के मामले में कोतवाली पुलिस ने ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर जांच अधिकारियों के आवेदन पर बाजार में बिक रहे नकली उत्पादन पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 425 नकली बैग बरामद किए गए हैं फिलहाल सभी पर कॉपीराइट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है
इंदौर के सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित खातीपुरा मैं सेफ बैग रॉयल बैग बादशाह बैग पर अधिकारियों व पुलिस विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तीनों ही दुकानों पर कड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस को 425 हैरलूम बैग बरामद हुए जिनकी कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है वहीं दुकान संचालक असगर अली द्वारा रॉयल व शेफ बैग की दुकान में कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली बेचे जा रहे थे तो वही बादशाह बैग की दुकान पर भी अधिकारियों ने कार्रवाई की तो वहां से भी दुकान संचालक मुस्तान लोखंडवाला से भी 220 नाक ब्रांडेड कंपनी के बैग बरामद किए गए हैं तीनों ही दुकान से कुल 425 ब्रांडेड कंपनी के लोगो लगा कर नकली बैग बनाकर बेचे जा रहे थे और ग्राहकों से फर्जीवाड़ा कर हजारों रुपए आठे जा रहे थे फिलहाल जांच अधिकारी और पुलिस विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई करते हुए कॉपीराइट की धाराओं सहित अन्य अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है तीनों ही दुकान संचालकों को मौके से पंचनामा बनाकर थाने लाया गया वही बरामद हुए बेगू की कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है