मैं और शहरवासी ख़ूब देख रहें हैं ऐसे प्राइवेट अस्पतालों को जो बुरे समय में हमारा साथ नहीं दे रहे, एक बार कोरोना की समस्या को कंट्रोल में आने दो फिर देखेंगे एक एक को – इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह
(Indore Collector IAS Manish Singh speaking about strict actions against Cities private hospitals)
इंदौर। शहर में कोरोना के बढ़ते केसों के बाद से लगातार प्राइवेट अस्पतालों की ढेरों शिकायतें जनता के पास से प्रशासन तक पहुँच रही हैं जहाँ अधिकतर अस्पताल किसी भी प्रकार में मरीज़ों को लेने से साफ़ इंकार कर रहें हैं , ये वही अस्पताल हैं जो सरकार से अस्पताल के नाम पर कौड़ियों के दाम ज़मीन लेते हैं , मुफ्त में गरीबों का इलाज करने के हलफनामे देते हैं लेकिन आज जब मुश्किल घडी आ पड़ी है तब यही लोग पल्ला झाड़ रहे हैं , इसपर आज इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ़ कह दिया की ढेरों शिकायतें रोज़ आ रहीं हैं , मैं ख़ुद भी कई लोगों को फोन करके खुद डांट रहा हूँ लेकिन एक एक की शिकायत नोट कर रहा हूँ, मेरे साथ इंदौर की जनता भी इनका रवैया देख रही है।
एक बार कोरोना वाले युद्ध से थोड़ा फ्री हो जाने दो फिर एक एक से सख्ती से निपटेंगे।