‘मैं मायके नहीं जाउंगी ,मोदी जी को जिताऊँगी ‘
गोपी कृष्ण नेमा – बीजीपी शहर अध्यक्ष –
अनिता व्यास – नगर सोशल मीडिया प्रभारी – बीजीपी
सुमित्रा महाजन [ लोकसभा अध्यक्ष ]
इंदौर। में मायके नहीं जाउंगी मोदी जी को जिताऊँगी, में पर्यटन नहीं जाउंगी मोदी जी को जिताऊँगी के नारे के साथ इंदौर में आज बीजीपी महिला मोर्चे ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे बीजीपी की महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने की साथ ही इस मोके पर विधायक और लोकसभा संयोजक रमेश मेंदोला, बीजेपी शहर अध्यक्ष गोपी कृष्ण नेमा भी मौजूद थे। इस दौरान सुमित्रा महाजन ने महिलाओ से बीजीपी को वोट देने का संकल्प लेने और घर घर से भाजपा को वोट देने की बात कही इस दौरान इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला की भी तारीफ की।
इंदौर से इस केम्पेन की शुरुवात की गई। अक्सर देखा जाता है की गर्मी में जब स्कूलों की छुट्टियों रहती है तो महिलाये मायके जाती है या परिजन कही घूमने निकल जाते है और इस बार 19 मई इंदौर में लोकसभा मतदान है और मतदान के समय महिला मतदाता शहर से बाहर नहीं जाए इसको लेकर यह केम्पेन शुरू किया है चुनाव तक लगातार बीजीपी महिला मोर्चे की महिलाये, में मायके नहीं जाउंगी मोदी जी को जिताऊँगी केम्पेन के तहत सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम में जाकर मोदी जी को वोट देने की अपील करेगी साथी ही महिलाओ को समझाइश देगी की वे चुनाव की तिथि तक मायके या फिर घूमने नहीं जाए अगर जाते भी है तो मतदान के पहले वापस आ जाये और मतदान करे।