‘मैं राकेश झुनझुनवाला की असिस्टेंट बोल रहीं हूँ , आप 27 हज़ार जमा करवाइये मैं आपको अगले ही दिन 50 हज़ार का फायदा करा दूँगी’ : इंदौर की एडवाइजरी के नए जाल में फसा फौजी , मोटी रकम से ठगा गया
भारती न्यूज़ एक्सपोज़
इंदौर। एडवाइजरी के नाम के लूट का अड्डा बनता जा रहे इंदौर शहर में कई रजिस्टर्ड कम्पनिया भी लूट का मकड़ जाल बिछा चुकीं है , हाल ही में ways2capital के काण्ड ने सबको हिला के रख दिया था।
ऐसी ही मामला विजयनगर में चलने वाली एक एडवाइजरी कंपनी जिसका ऑफिस इंदौर के सेबी ऑफिस से बमुश्किल 500 मीटर की दूरी पर है का कारनामा सामने आया जिसमे उसके यहाँ से एक लड़की ने खुद को राकेश झुनझुनवाला की अस्सिटेंट बोल कर कई टुकड़ो में रकम ऐंठ ली।
ये पूरा वाकया देश के एक फौजी के साथ हुआ जिसे इंदौर स्तिथ एडवाइजरी से फ़ोन गया जिसमे एक एक लड़की ने खुद को मशहूर राकेश झुनझुनवाला का अस्सिटेंट बता कर कहा की आप 27 हज़ार तुरंत जमा करवाए तो आपको निश्चित रूप से अगले ही दिन 50 हज़ार का फायदा करा दूँगी , उसी कंपनी पे सर्विस के नाम पर पहले ही 25 हज़ार जमा करा चुका फौजी बोले की अपने पहले जो पैसे लिए उसकी सर्विस अभी तक नहीं मिली, मैं अब और पैसे देने की स्तिथि में नहीं हूँ , फिर भी उस लड़की ने झूठे वादे और गारंटी के साथ उसे लालच देकर रकम डलवा ली , ये सिलसिला जब लगातार चलता रहा तो उसने शिकायत के लिए उन्हीं नम्बरों पर फ़ोन किये जिसका आज तक कोई जवाब नहीं आया।
झूठे प्रलोभन में आकर फौजी अपनी मुट्ठी भर कमाई इन ठगों को दे चूका है , उक्त कंपनी से कई बार संपर्क करने के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तो अब उसे मजबूरन पुलिस का सहारा लेना पड़ेगा , आपको जानके हैरानी होगी की आरोपी कंपनी सेबी से रजिस्टर्ड है , भारती न्यूज़ की पड़ताल में पता चला की ऐसे ही उस कंपनी के कई शिकार है जो इनके झांसे में आकर लाखों की पूँजी लगा चुके हैं , भारती न्यूज़ शीघ्र ही इन नटवरलालों का सबूत समेत भंडा फोड़ कर इनके काले कारनामों से पर्दा फाश करेगा ताकि ऐसी काली करतूतें करने वालों के गिरेबान तक सेबी और पुलिस के हाथ जल्द से जल्द पहुंचे।