मोहनगढ व सत्याया में ऋणमाफी षिविर किसानों से सरकार ने जो वादा किया वह पूरा हो रहा है – केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद
चन्द्रभान सोलंकी
जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद व जिला प्रमुख अंजना मेधवाल ने मोहनगढ में छःटीब्बा एवं काणोद ग्राम सेवा सहकारी समिति के 45 किसानों को लगभग 16 लाख रुपये तथा सत्याया षिविर में 101 किसानों को 68.51 लाख रुपए राषि के मौके पर ऋणमाफी के प्रमाण-पत्र प्रदान किए। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के ऋणमाफी की जो घोषणा की थी वह आज पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए सदैव तत्पर है एवं जो वादा करती है उसको धरातल पर लागू करती है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले की 119 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से जिन किसानों ने 2 लाख रुपए तक के ऋण प्राप्त किए है उन्हें इस ऋणमाफी का लाभ मिलेगा जिससे उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सहकारी विभाग के तत्वावधान में मोहनगढ़ व सत्याया में आयोजित ऋणमाफी षिविर के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने की एवं प्रबंध निदेषक सहकारी बैंक भोलाराम सिरवी, उप रजिस्ट्रार डाॅ. राजकुमार गुप्ता, अधिषाषी अधिकारी श्रीमती शोभा चारण, सरपंच मोहनगढ दोस्तअली सांवरा, उप सरपंच चन्द्रवीरसिंह भाटी, मोहनगढ़ जीएसएस अध्यक्ष मुकन्द वासु, छःटीम्बा जीएसएस अध्यक्ष जब्बरसिंह भाटी सहित अच्छी संख्या में किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि इस ऋणमाफी की सुविधा से जिले के लगभग 44 हजार 907 किसानों को ऋणमाफी का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जहां पेंषन में बढौतरी की हैं वहीं बेरोजगार युवाओं का भत्ता बढा कर उन्हें एक तोहफा दिया है जिससे बुजर्गो एवं युवाओं को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने यहां पर ग्रामीणों की जनसुनवाई की एवं उनकी समस्याएॅं भी सुनी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अभाव की स्थिति में पषुधन संरक्षण के लिए शीघ्र ही चारा डिपो व पषु षिविर स्वीकृत कर देगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि इन सभी किसानों को इनकी पात्रता के अनुसार पुनः फसली ऋण भी उपलब्ध कराए जाएगें।