मोहर्रम पर इधर ताज़िए निकले उधर शुरू हुई हनुमान आरती, जब तेज़ बादल जमके बरसे तो करबला मैदान से भीड़ भागी, पुलिस ने ली चैन की सांस
Indore.मंगलवार और मोहरम एक साथ होने से ताजिया और आरती का समय एक हो गया, हर वर्ष की तरह निकलने वाले इमामबाड़े से ताजिए कर्बला मैदान तक पहुंचे, लेकिन यह घड़ी मंगलवार होने से खास हो गई, एक तरफ हिंदू जागरण मंच द्वारा हनुमान मंदिर में आरती करने की घोषणा कर दी गई, साथ ही वर्षों से निकलते आ रहा है ताजिया भी कोरोना काल के बाद एक बार फिर पूरी तैयारी के साथ निकले, हालांकि इस फैसले के बाद पुलिस और प्रशासन कि मुश्किल है जरूर बढ़ गई लेकिन प्रशासन ने फैसले का स्वागत करते हुए, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, ड्रोन कैमरा से हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। मंगलवार शाम तक मौसम खुला रहने से ताजिए कर्बला मैदान तक सुरक्षित पहुंच गए, कुछ एक ताजिए अचानक हुई तेज बारिश के कारण रुक गए, जो आरती के समय के पहले कर्बला मैदान तक पहुंच रहे हैं, साथ ही हिंदू जागरण मंच द्वारा आरती की तैयारी पूर्ण कर ली गई। इस दौरान बादलों ने भी पुलिस और प्रशासन का साथ देते हुए जोरदार बारिश शुरु कर दी। इसका नतीजा यह रहा कि जितनी ज्यादा तादाद में यहां जनता पहुंची थी, सब तितर-बितर हो गई, जिसके कारण पुलिस को कानून व्यवस्था संभालने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है.. तेज बारिश के कारण कुछ सेकेंड के लिए बिजली भी गुल हो गई।
शॉट्स –: