इंदौर
मौकाए वारदात पर नशे की हालत में ही था ‘अब सस्पेंडेड’ विजयनगर एसआइ राकेश, पिस्टल तुरंत वापस ली नहीं तो तैश में कुछ भी हो सकता था : एसएचओ ने बताया पूरा घटनाक्रम
इंदौर। एसआई मामले में लसूड़िया टीआई संतोष दूधी ने बताया कि की किस तरह आरोपी एसआई राकेश नशे की हालत में मौकाए वारदात पर पाया गया, नशे में होने की वजह से उसकी पिस्टल को भी जमा करा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।
- प्रशासन ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपी एसआइ को सस्पेंड कर दिया लेकिन फिर एक नया दाग खाकी पर लग गया।
बाइट : संतोष दूधी, टीआई लसूड़िया