Madhya Pradesh
यदि पानी गिरा तो कई उपज मंडियों में रखा अनाज होगा खराब क्योंकि नहीं हैं ठीक हिसाब : रोष में किसान
इंदौर जिले में सैकड़ों स्थानों पर किसानों की उपज गेहूं और चना का समर्थन मूल्य पर खरीदी जारी है यहां पर किसानों को रोकने बैठने की व्यवस्थाओं ना होने के कारण किसानों में रोष व्याप्त है वही मौसम के इस बदलाव के चलते पानी गिरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता तो सरकारी केंद्रों पर पानी से उपज को बचाओ उचित संसाधन नहीं होने से नुकसान की संभावना हर पल बन रही है अगर समय बारिश की स्थिति बनती है तो सरकारी खरीदी केंद्र पर खुले में पड़ा अनाज खराब हो जाएगा हालांकि मंडी प्रशासन और खरीदी केंद्र के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि वे इस समय होने वाली बारिश से बचाव के लिए किसानों को उचित सलाह दे रहे हैं वहीं उनके द्वारा क्रय किए गए माल को रखरखाव ठीक से कर लिया जाएगा।