यूक्रेन से इंदौर लौटी छात्राओं से घर मिलने पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट, जंग से अधूरी बची पढ़ाई को भी भारत में ही पूरा कराने का भी दिया आश्वासन
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के कई छात्र भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन गंगा के तहत यूक्रेन में मचे घमासान युद्ध में फंसे छात्र अपने घरों की ओर वापसी कर रहे हैं इसी के तहत कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा राउ में छात्रों से मुलाकात कर उनके अध्ययन से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी केंद्र सरकार से बातचीत करने का आश्वासन दिया है।
पिछले कई दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध विश्व स्तर के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, इसी के तहत यूक्रेन में भारत से अध्ययन करने गए कई छात्रों को भारत सरकार द्वारा मिशन ‘गंगा’ के तहत अन्य देशों की बॉर्डर के माध्यम से भारत लाया जा रहा है, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरी जिम्मेदारी 4 केंद्रीय मंत्रियों सहित कई आला अधिकारियों को दी गई है , अभी तक सैकड़ों छात्रों को भारत लाया जा चुका है।
इसी कड़ी में इंदौर में आई दो छात्राओं से मुलाकात करने केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा मीडिया से चर्चा कर बताया गया कि भारत सरकार छात्रों को सुरक्षित लाने के लिए कटिबद्ध है, तो वहीं कुछ छात्रों द्वारा अध्ययन को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई है जो कि उनके 3 से 4 साल के कोर्स हैं , अब उन्हें भी पूरा करने के लिए सरकार से बातचीत कर इसका हल निकाला जाएगा ताकि इन छात्रों का भविष्य उज्जवल बना रहे और वह अपना अध्ययन पूरा कर सकें।
बाईट- तुलसी सिलावट कैबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार