यूपी के मैनपुरी में स्कॉर्पियो लूट केस का सफल अनावरण, जेल से छूटे कुख्यात अपराधी ने किराए पर लेकर लूट ली थी गाड़ी, पुलिस मुठभेड़ के बाद इटावा के रहने वाले 2 कुख्यात लुटेरे दबोचे गए,लूटी गई स्कॉर्पियो कार सही हालत में बरामद
मैनपुरी – यूपी।बीती रात हुई मुठभेड़ में इटावा के थाना भर्थना क्षेत्र निवासी इन बदमाशों की गिरफ़्तारी की गई, और इनसे स्कॉर्पियो कार की बरामदगी की गई है।
एक बदमाश भाग कर बच निकला है, जिसकी तलाश में टीमें लगी हैं।
पूछताछ में बदमाशों ने पहले भी कई मामलों में जेल जाना बताया है। गैंग के सरगना राजा उर्फ हनी के ऊपर कुल 20 मुकद्में दर्ज पाए गए जब कि उसके साथी चन्द्रशेखर उर्फ चन्दू पर कुल 9 केस दर्ज हो चुके हैं।
गैंग का सरगना राजा उर्फ हनी अभी विगत 2 फ़रवरी को ही इटावा जेल से छूटा है, छूटने के तुरंत बाद 6 फ़रवरी को उसने मैनपुरी के बेवर इलाक़े में गाड़ी बुकिंग करने का झाँसा देकर गाड़ी को बुक किया और भोगाँव रेलवे फाटक के पास ही गाड़ी रूकवाकर लूट लिया था।
मैनपुरी पुलिस की तेज तर्रार सर्विलांस व एसओजी टीम की पैनी निगाहों से यह अपराधी बच न सके, और अब उन्हें दबोच कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। पुलिस टीम को उनकी इस कामयाबी के लिए एसपी मैनपुरी अजय कुमार ने रूपया 15000/- का नक़द ईनाम दिया है।