सबसे पिछड़ा थाना हुआ पूरे प्रदेश मे नंबर वन, कैसे मात्र 6 महीने में एक आईपीएस की ज़िद ने बदलदी तस्वीर, ये है पूरी कहानी
यूपी – उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले के थाने बाबरी को पूरे प्रदेश में अव्वल नंबर मिला है।
ये सम्मान और सर्टिफिकेट भारत सरकार के गृह मंत्रालय की विशेष शाखा ‘क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया’ द्वारा दी गयी है।
पूरी प्रक्रिया में कई बिंदुओं पर प्रदेश के सैकड़ों थानों की आपस मे तुलना की गई जिसमें शामली ज़िले के बाबरी थाना को पहला स्थान मिला।
आप को बता दें कि स्तिथि हमेशा से ऐसी नहीं थी, नवंबर में एसपी का पदभार संभालने के बाद 2011 बैच के आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडे ने एक के बाद एक बिजली सी तेज़ी से सुधार करने शुरू किए।
40 पॉइंट रैंकिंग सिस्टम उन बड़े सुधारों में से एक था जो पूरे देश मे चर्चा का विषय बना, आपरेशन च्क्रव्यूह, शिकंजा इत्यादि में 48 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ गिरफ्तारियां करा जनता को भय मुक्त करा।
इतना ही नहीं रंगदारी और महिला अपराध के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश में उन्होंने कई रंगदारों से शहर को मुक्त करवाया, खुद गर्ल्स स्कूल जाकर लड़कियों को भय मुक्त करवाया।
शहर के व्यापारियों ने कई बार उनका सम्मान किया, साथ ही उन्होंने घर घर जाकर , गांव गांव जाकर छोटे बच्चो से लेकर युवाओं तक को नशे से दूर करने का अभियान चलाया व स्कूल को गोद लेकर उसका पूरा विकास किया व कई दिन निरंतर शिक्षक की तरह बच्चों की समय निकाल कर पढ़ाया।
कैराना अपने कुख्यातपन के लिए देश मे बदनाम था ऐसे में पूरी आशंका थी कि इन लोकसभा चुनावों में भी अप्रिय घटना होगी, समय से पहले ही इसकी पूरी तैयारी कर उन्होंने ‘अभिमन्यु’ नामक चक्रयवुह बना अन्य फोर्सेज की मदद से हर बूथ को कई परतों में घेरा, फायदा ये हुआ कि जैसी उम्मदी थी, बाहरी तत्त्वों की टोली हथियारों के साथ बूथ पर पहुंची तो पहले घेरे ने हवाई फायरिंग कर उन्हें आस पास फटकने भी नहीं दिया।
इस तरह सिर्फ विभाग का भरोसा ही नहीं, लोगो का प्यार और विश्वास जितने वाले एसपी अजय कुमार ने मात्र 6 महीने से भी कम के समय मे वो कर दिखाया जिसकी कल्पना भी नहीं कि जा सकती।
उनकी इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प ने उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात इलाकों ने से एक को बिल्कुल सुधार कर प्रदेश में नंबर 1 बना दिया।
‘जहां चाह वहां राह’ की कहावत को उन्होंने चिरतार्थ कर दिखाया।