इंदौर शहर में अब चोरी की वारदातों में एक बार फिर से महिलाओ की टोली सक्रिय हो गई हे वही आज फिर दो महिलाओ ने एक चूड़ी की दुकान पर पहुंचकर हजारो रूपए चूड़ी के बंडल चुराकर ले भागी थी लेकिन महिलाओ की ये पूरी चोरी की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी लेकिन उनको किसी बात का कोई डर नहीं था और जब दोनों महिलाए उसी दुकान पर ग्रहक बनकर पर पहुंची थी तो दुकानदार ने फुटेजे के आधार पर पहचान कर पुलिस को तुरंत फोन कर बुलाया और पुलिस के हवाले किये जिसमे मोके से एक महिला भाग निकली और बाकी की महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई पुलिस अब पकड़ी गई महिला से और भी कई चोरी की वारदात की पूछताछ कर रही है
Related Articles
इंदौर पुलिस का देह व्यापार पर कहर बरकरार, आज फिर लसूड़िया में पकड़ा अड्डा , पिछले 10 दिनों के चौथी बड़ी कार्यवाही
April 6, 2019
मंगल सूत्र चुराने वाला ‘लेडी गैंग’ 48 घंटे में दबोचा , प्रशांत चौबे और उनकी टीम ने एक बार फिर रिकॉर्ड समय में सुलझाया अपराध
April 2, 2019
नशीली दवा तस्कर गिरोह क्राइम ब्रांच की पकड़ में
April 12, 2019