Madhya Pradesh
रजिस्टर्ड एडवाइजरी गायब, सेबी को भी नहीं पता कहाँ है
इंदौर। सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजरी के कार्यालय शहर में कहाँ है किसी को नही पता।
ऐसा ही मामला सामने आया इंदौर के पीयू फोर में संचालित एक एडवाइजरी का जिसे कुछ दिन पूर्व पुलिस एक मामले में सेबी की साइट और उक्त एडवाइजरी की साइट में दिए हुए पते पर ढूंढने गयी पर वहां कोई नही था, जबकि नियम है कि पता बदलने की सूचना सेबी को तुरंत देनी पड़ती है।
मामले की पड़ताल में हमने सेबी इंदौर प्रमुख निर्मल मल्होत्रा से पूछा तो उन्होंने भी पता बदलने की कोई भी सूचना प्राप्त होना नहीं बताया।
पड़ताल में पता चला कि उक्त एडवाइजरी का एक ऑफिस ऑर्बिट माल में भी बेनामी चल रहा है, ऐसे में जालसाज़ी करके गायब होना कितना आसान है समझ लीजिए।