रणजीत मंदिर में हर साल की तरह निकाली गई प्रभात फेरी, बाबा रणजीत हनुमान ने किया अपने रथ पर शहर का भ्रमण
बाईट- नितेश व्यास रणजीत हनुमान मंदिर पुजारी
इंदौर – इंदौर के प्राचीन कालीन रंजीत हनुमान मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुबह प्रभात निकाली गई जिसमें रणजीत बाबा हनुमान जी महाराज ने रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण किया शहर की जनता ने ढोल ताशे और आतिशबाजी के बीच में स्वागत किया गया।
जी हां इंदौर के प्राचीनतम मंदिरों में से एक रणजीत हनुमान मंदिर की आभा अपने आप में एक अलग ही इतिहास समेटे हुए हैं यहां पर राजा महाराजा द्वारा कई वर्षों से पूजा की जाती थी जिसको लेकर शहर ने अपने इतिहास को समेटे हुए श्री रणजीत हनुमान मंदिर में अभी भी भव्य आरती व पूजा का आयोजन किया जाता है हर वर्ष रंजीत हनुमान मंदिर में कई आयोजन किए जाते हैं लेकिन प्रभात फेरी को लेकर लाखों भक्तों ने रणजीत हनुमान जी के दर्शन किए तो वही भव्य अभिषेक आनंद लिया यह आयोजन हर वर्ष रणजीत अष्टमी के दिन बनाया जाता है आनंदमय भव्य प्रभात फेरी मैं झूमते गाते भक्तों ने श्री रणजीत हनुमान बाबा का स्नेह और आशीर्वाद लिया।