Madhya Pradesh
राह चलते लोगो से मोबाईल लूटने वाले आरोपी का क्षेत्र में ही जुलुश
तहजीब काजी थाना प्रभारी।
इंदौर । तुकोगंज पुलिस ने रह चलते लोगो से मोबाईल लूटने वाले आरोपी का क्षेत्र में ही जुलुश निकाला पकड़ाया गया आरोपी आदतन अपराधी हे जो लोगो से लूट करता था पुलिस ने आरोपी कदीर को गिरफ्तार कर उसका क्षेत्र में जुलुस निकाला और आरोपी से कान पकड़कर उठक बैठक लगवाकर आगे कोई अपराध नहीं करुका इसकी शिख दिलवाई।