Madhya Pradesh
राजनीति क्षेत्र कुछ मुकाम अभी भी लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के कदमो का इंतज़ार कर रहे हे.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी को दूसरी बार देश का प्रधानमंत्री बना लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन निजी कार्यक्रम में शामिल होने अलसुबह इंदौर पहुँची। एयरपोर्ट पर समर्थको ने स्वागत किया। राजनितिक विश्लेस्को की माने तो श्रीमती सुमित्रा महाजन के राजनितिक सफर में कुछ मंजिले अभी भी उनके कदमो का इंतज़ार कर रही हे। सफर का काफिला थमा जरूर हे पर सफर अभी खत्म हुआ सा नहीं लगता। संभव हे आने वाले समय में प्रदेश की मुख्यमंत्री या किसी राज्य की राजयपाल के रूप में एक बार फिर श्रीमती सुमित्रा महाजन राजनीती के आसमान में इंदौर को गौरवांतित करते दिखाई दे। अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़