राज्यपाल मंगू भाई पटेल सिंधी समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे इंदौर, स्वामी प्रीतमदास जी के 98वें जन्मोत्सव में हुए शामिल, सिंधी कॉलोनी के मार्ग को स्वामी प्रीतमदास जी के नाम पर करने की मांग
Indore . मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक कार्यक्रम में भाग लेने राज्यपाल मंगू भाई पटेल रविवार रात इंदौर पहुंचे,सोमवार को राज्यपाल स्वामी प्रीतमदासजी के 98वे जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए.
राज्यपाल की अगवानी सांसद शंकर लालवानी,विधायक मालिनी गौड़ ने की,सीमित संख्या में आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया.
सिंधी कॉलोनी में आयोजित इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के द्वारा राज्यपाल से सिंधी कॉलोनी के मार्ग का नाम स्वामी दयाल दास मार्ग रखने की मांग भी की गई,राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सबसे पहले स्वामी प्रीतमदास की प्रतिमा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया उसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए.
राज्यपाल ने अपने उद्धबोधन में स्वामी जी के चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए कामों को साझा भी किया,उन्होंने कहा कि आचरण का अच्छा होना ज़रूरी है,तभी व्यक्ति सफलता को प्राप्त कर सकता है, सांसद शंकर लालवानी ने स्वामी प्रीतमदासजी के नियम के पक्के होने के किस्से भी सुनाने और उनके समाज सेवा के भाव से परिचित भी कराया.
विधायक मालिनी गौड़ ने बताया कि सिंधी समाज की मांग को लोकल बॉडी पूरा करेगी,बता दे सिंधी समाज द्वारा हर साल 15 से 17 जनवरी तक स्वामी प्रीतमदासजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
बाइट-मालिनी गौड़,विधायक,भाजपा