Madhya Pradesh
राज्य सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय
अतिथि शिक्षकों, रोजगार सहायकों एवं अन्य संविदा कर्मचारियों के संगठनों से प्राप्त स्थायीकरण व अन्य मांगों से संबंधित अभ्यावेदन जिनमें वित्तीय भार निहित नहीं है, उनपर निर्णय लेने के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा इसके आदेश जारी किये जा चुके हैं। समिति के अध्यक्ष सामान्य प्रशासन मंत्री श्री गोविंद सिंह होंगे। वहीं जनजातीय कल्याण मंत्री श्री ओंकार सिंह मरकाम, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, वित्त मंत्री श्री तरूण भनोट, प्रमुख सचिव वित्त विभाग को समिति का सदस्य बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग समिति के संयोजक होंगे। समिति तीन महीने में अपना रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।