रानीपुरा कटलरी मार्किट में एक दूसरे से अपराधियों की तरह लड़ते हुए दिख रहे व्यापारी, वीडियो बयाँ कर रहा पूरी दास्ताँ
बाइट – बालकृष्ण सोनी , घायल
बाइट – बी डी त्रिपाठी, थाना प्रभारी, इंदौर
इंदौर – बुधवार को इन्दौर के रानीपुरा पर कटलरी व्यापारियों में प्रतिस्पर्धा को लेकर खूनी संघर्ष हो गया दोनों पक्ष के करीब 20 से अधिक लोग हथियार लेकर सड़क पर आ गए हमले में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं इसमें महिला भी शामिल है स्थिति संभालने के लिए चार थानों का बल तैनात करना पड़ा पुलिस ने दोनों पक्षों के विरोध पर केस दर्ज कर लिया है
कोतवाली टीआई बीडी त्रिपाठी के मुताबिक घटना दोपहर की है रानीपुरा स्थित नई बागड़ की है यहां पर पूर्व पार्षद मनोज शिंदे के भाई रोहित दिलीप की कटलरी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान है उसके सामने ही गुलाम नबी की भी दुकान हैं गुलाम के मुताबिक एक महिला ग्राहक को ताने मारने की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया देखते ही देखते दोनों ही पक्ष के लोग सड़क पर आ गए जिस पर दिलीप अनु प्रदीप रोहित राकेश एवं महिलाओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गुलाम के पड़ोसी दुकानदार बाल कृष्ण सोनी ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उसे भी घेरकर पीट दिया। आरोप है कि मनोज शिंदे और उसके परिजन डंडे तलवार लेकर हमला करने आए थे सूचना मिलने पर तीन थानों का बल बुलवाया गया और घायलों को उपचार के लिए एम वाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया सेंट्रल कोतवाली टीआई ने गुलाम नबी और बाल कृष्ण की शिकायत पर मनोज शिंदे और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज वहीं पूरे मामले में मनोज शिंदे ने भी गुलाम और बालकृष्ण के खिलाफ केस दर्ज कराया वही पूरी घटना दुकान में लगे सीसी टीवी में कैद हो गई जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है आरोपी पक्ष मनोज शिंदे और उनके परिजन द्वारा गुलाब नवमी और बाल कृष्ण एवं उनके परिजनों पर बेहरहमी से लठ तलवार से हमला कर घायल किया गया वहीं पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी मनोज शिंदे एवं परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की गई।